- टांडा मेडिकल अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक बंद, मरीजों की नहीं हो रही सर्जरी
टांडा मेडिकल अस्पताल में बनाया गया सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक पूरी तरह बंद हो गया है. हार्ट, कैंसर, न्यूरो जैसी गंभीर बीमारियों के रोगियों की सर्जरी अब टांडा में नहीं हो रही है. दिल, न्यूरो और कैंसर जैसे गंभीर रोगों से ग्रस्त इन जिलों के लोग अब निजी अस्पतालों में लुटने के मजबूर हो गए हैं. गरीब मरीज निजी अस्पतालों में भी नहीं जा पा रहा और मरने को मजबूर हैं. हिमकेयर स्वास्थ्य बीमा का कार्ड अधिकतर निजी अस्पतालों में नहीं चलते हैं.
- सेब का जूस निकालने के बाद वेस्ट से बनेगा कागज, सरकार कंपनी से करार की तैयारी में
सेब का जूस निकालने के बाद उसके व्यर्थ का उपयोग कागज बनाने के लिए हो सकता है. आंकड़ों के अनुसार जूस निकालने के बाद सेब के व्यर्थ में 2 से 4 फीसदी तक बीज निकलते हैं. एक फीसदी सेब की छोटी टहनियां और शेष 95 फीसदी सेब का पल्प रहता है. जूस निकलने के बाद सेब के बचे व्यर्थ से कागज बनाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.
- चंबा में मौसम ने ली करवट, बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे
चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने के बाद किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में करीब 1 सप्ताह के बाद मक्की, आलू मटर की फसल की बिजाई होने वाली है. उसको लेकर किसान अपने खेतों को तैयार कर रहे हैं.
- कोरोना कर्फ्यू का हमीरपुर के बाजारों में व्यापक असर, देखें ये रिपोर्ट
कोरोना कर्फ्यू का जिला मुख्यालय बाजारों में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दुकानदारों बताया कि सामानों की बिक्री नहीं हो रही है. सब्जियां बर्बाद हो रही है. कमाई तो दूर सिर्फ नुकसान ही रहा है. आपको बता दें कि जिलाभर में कोरोना कर्फ्यू की पालना के लिए टीमें गठित की गई है. यह टीम जिला भर के छोटे-बड़े बाजारों में गश्त कर रही है, ताकि बाजार में बिना वजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.
- अब क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में नहीं होगा कोरोना टेस्ट, ये है वजह
सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में अब कोरोना टेस्ट नहीं किए जाएंगे. भीड़ के चलते संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. अब कोरोना टेस्ट शहर के ठोड़ो ग्राउंड में ही किए जाएंगे.
- सरकारी स्कूल में 11वीं के दाखिले शुरू, ऑनलाइन हो रहा एडमिशन