कुल्लू: जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कलैहली में कुश्ती का आयोजन किया गया. इस दंगल कार्यक्रम का शुभारंभ चैत्रू राम पूर्व पहलवान ने किया. वहीं, इस कुश्ती में देश भर के पहलवानों ने भाग लिया. दंगल लखदाता कुश्ती कमेटी कलैहली ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहलवानों कोई अच्छा इनाम देकर पुरस्कृत किया.
देखें वीडियो: मंडी की इस महिला पहलवान ने कुश्ती में दिखाया दमखम, बनीं विजेता - ग्राम पंचायत कलैहली
कलैहली में आयोजित मशहूर कुश्ती दंगल में महिलाओं में मंडी की पहलवान टंडन ने बड़ी माली जीती.
मंडी की इस महिला पहलवान ने कुश्ती में दिखाया दमखम
कलैहली में आयोजित मशहूर कुश्ती दंगल में महिलाओं में मंडी की पहलवान टंडन ने बड़ी माली जीती. वहीं पुरुष पहलवानों में छोटी माली का मुकाबला कुलवीर व पवन के बीच हुआ. जिसमें पवन ने अच्छा दाव खेल छोटी माली को आपने नाम किया. बड़ी माली गौरव और पंकज के बीच हुई बड़ी माली में पंकज ने कब्जा जमााया.
ये भी पढें- ई-विधान में देश का गुरु बना हिमाचल, जानकारी लेने शिमला पहुंचा मेघालय का प्रतिनिधिमंडल