कुल्लू:जिला परिषद की पहली बैठक में कोरम पूरा नहीं होने से अब सबकी नजर आज होने वाली बैठक पर टिकी है. हालांकि अभी तक किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समर्थितों के लिए जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव में बहुमत जुटाना गले की फांस बन गया है.
आज होने वाले जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में कौन बहुमत का आंकड़ा जुटाकर बाजी मारता है, यह देखना दिलचस्प होगा. जिप में 5 बीजेपी समर्थित, 4 कांग्रेस समर्थित, 4 निर्दलीय और 1 सीपीआईएम समर्थित जीतकर पहुंचे हैं. बहुमत के लिए आठ सदस्यों का समर्थन जरूरी है.
बीजेपी-कांग्रेस का निर्दलीय पर दांव
फिलहाल बीजेपी को दो निर्दलीयों का साथ मिला है, जबकि कांग्रेस को 2 निर्दलीय के साथ सीपीआईएम का समर्थन है. आंकड़ों को जुटाने के लिए बीजेपी समर्थित जहां निर्दलीय पर अध्यक्ष पद के लिए दांव खेल सकती है, वहीं कांग्रेस भी निर्दलीय पर भरोसा जता सकती है.
उपाध्यक्ष पद के लिए माथापच्ची जारी
उपाध्यक्ष पद के लिए भी आम राय नहीं बन पाने से माथापच्ची का दौर जारी है. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं. खेल न बिगड़े इसके लिए कांग्रेस ने अपने सभी सात जिप सदस्यों को क्षेत्र से बाहर मनाली में रखा है. वहीं, इसी बीच सदर कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि अध्यक्ष पद पर सहमति बन गई है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल की टीम स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड नेशनल चैंपियनशिप के लिए गुलमर्ग रवाना, देशभर की टीमें लेंगी भाग