हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर NH पर बीच सड़क में पलटा टिप्पर, यातायात हुआ ठप्प - ईटीवी भारत

भरमौर एनएच पर दुनाली नामक स्थान पर सड़क से गुजर रहा एक टि्प्पर पलट गया. जिस कारण एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप गई है. हालात यह है कि करीब साढ़े पांच घंटों से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है, लेकिन यात्रियों को भी दूर-दूर तक राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

भरमौर NH पर बीच सड़क में पलटा टिप्पर

By

Published : Oct 5, 2019, 8:33 PM IST

चंबा: भरमौर एनएच पर दुनाली में एक टिप्पर बीच सड़क पर पलट गया. हादसे के कारण करीब साढे़ पांच घंटों से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है. वाहनों की आवाजाही बंद होने से सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं.

भरमौर NH पर बीच सड़क में पलटा टिप्पर

जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर दुनाली नामक स्थान पर सड़क से गुजर रहा एक टिप्पर अचानक पलट गया. जिस कारण एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप गई है. हालात यह है कि करीब साढ़े पांच घंटों से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है, लेकिन यात्रियों को भी दूर-दूर तक राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बताया जा रहा है कि बीच सड़क में पलटे टिप्पर को हटाने के लिए मशीनरी बुला ली गई है. जिसके बाद ही एनएच वाहनों के लिए खुल पाएगा.

भरमौर NH पर बीच सड़क में पलटा टिप्पर

बता दें कि बीती रात भरमौर एनएच पर ही बग्गा के पास ट्रक पलट जाने की वजह से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई थी. जिस कारण शनिवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लिए रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो पाई. साथ ही हजारों की तादाद में यात्री और वाहन सड़क पर फंसे रहे. जिन्हें शनिवार दोपहर सड़क बहाली के साथ ही राहत मिल पाई. बहरहाल अब एनएच दुनाली में फंसे यात्री सड़क बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 5 किलोग्राम चरस समेत दो लोक गिरफ्तार, NDPS एक्ट रे तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details