हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैंज में युवकों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, SP को सौंपा शिकायत पत्र - कुल्लू पुलिस पर युवकों को प्रताड़ित करने का आरोप

सैंज घाटी के तीन युवकों ने पुलिस पर बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया (youths accused the police of torturing them) है. युवकों ने सैंज पुलिस के अधिकारियों की लिखित शिकायत डीजीपी शिमला और एसपी कुल्लू से कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Kullu police tortured three youths
Kullu police tortured three youths

By

Published : Dec 5, 2022, 4:19 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के सैंज में पुलिस की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घाटी के तीन युवकों ने पुलिस पर तीन घंटे तक बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया (youths accused the police of torturing them) है. टेक्सियां चलाकर रोजी-रोटी कमाने वाले युवकों की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की चाबियां छिनकर जब्त की गई और मोबाइल कब्जे में लिए गए. युवकों ने सैंज पुलिस के अधिकारियों की लिखित शिकायत डीजीपी शिमला और एसपी कुल्लू से कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है.

मामला एक दिसंबर दोपहर का बताया गया है. सैंज घाटी के गौल गांव के निवासी राजकुमार अपने निजी वाहन से न्युली से सैंज की तरफ आ रहा था. इस दौरान रिवर टच गेस्ट हाउस के पास पुलिस के चार जवानों ने उसका वाहन रोका और कागजात मांगे. उसने पुलिस को बताया कि गाड़ी की इंश्योरेंस खत्म है और वह आज ही इंश्योरेंस करवाने जा रहा है. इस पर पुलिस के मौजूद जवान भड़क गए और युवक का मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी छिनी ली.

इसके बाद पुलिस के जवान उस लेकर टैक्सी स्टेंड आए. यहां खड़ी उसके दो भाई रोहित और बलवीर की टैक्सी की चाबियां भी जबरन छिनी गई. तीनों गाड़ियों को पुलिस के जवान चलाकर थाने ले गए. तीनों युवकों ने उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि सैंज पुलिस के तीन जवानों ने उन्हें तीन घंटे तक थाने की कैंटीन में बंधक बनाकर बहुत प्रताड़ित किया. उन पर झुठे केस दायर कर अंदर करने की धमकियां दी और हाथापाई भी की.(Kullu police tortured three youths).

युवकों ने पुलिस से कारण पूछा तो वे मारपीट पर उतर आए. पीड़ित युवकों ने डीजीपी शिमला और एसपी कुल्लू से इस मामले में शामिल पुलिस कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इस संबंध में एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि सैंज के युवकों का शिकायत पत्र मिला है. डीएसपी बंजार को मामले की छानबीन कर रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:सिरमौर के सीमांत इलाकों में हाथियों का आवागमन जारी, वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details