कुल्लू:जिला पुलिस ने एक बार फिर नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने शनिवार देर रात नाके के दौरान एक वाहन से 1 किलो 939 ग्राम चरस बरामद की है. इस दौरान चरस तस्करी के आरोप में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात मणिकर्ण पुलिस की टीम शांगणा पुल के पास मौजूद थी. रात के समय करीब 3 बजे एक कार वरशैणी की तरफ से आई. प्रदेश में कोविड-19 के चलते सभी तरह की वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध होने के कारण पुलिस ने वाहन को रोका.
गाड़ी से 1 किलो 939 ग्राम चरस बरामद