हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के भेखली में दर्दनाक सड़क हादसा, कार लुढ़कने से 2 भाइयों समेत 3 युवकों की मौत - मुख्यमंत्री हिमाचल

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों संग मिलकर कार में सवार युवकों को बाहर निकाला गया. पुलिस द्वारा उन्हें कुल्लू अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

three died in road accident in kullu

By

Published : Jun 27, 2019, 9:48 AM IST

कुल्लू: जिला के साथ लगते भेखली सड़क रोड पर देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे, जिनमें दो भाई बैठे हुए थे. तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच की है.


वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी भेखली रोड पर एक कार सड़क से नीचे लुढ़क कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.


सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों संग मिलकर कार में सवार युवकों को बाहर निकाला गया. पुलिस द्वारा उन्हें कुल्लू अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि मृतकों की पहचान भूपेंद्र सिंह, युधिस्टर और रूप लाल निवासी जिंदौर के रूप में हुई है. मृतकों को देर रात ही क्षेत्र अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीं अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती में शामिल होने जा रहे युवकों की बाइक खाई में लुढ़की, 1 की मौत, 1 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details