हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP नेता और नेत्री के अश्लील वीडियो मामले में 3 गिरफ्तारियां, भाजपा नेता की पत्नी भी अरेस्ट - कुल्लू में बीजेपी नेता का अश्लील एमएमएस

आपत्तिजनक वीडियो बनाने और एक-दूसरे से शेयर करने के आरोप में पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे भाजयुमो नेता के साथ-साथ महिला मोर्चा की अध्यक्षा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भाजयुमो नेता की पत्नी को भी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

three arrested in banjar mms viral video

By

Published : Aug 27, 2019, 5:44 PM IST

कुल्लू: बंजार से भाजयुमो नेता और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा के अश्लील वीडियो के मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में मिटाए गए साक्ष्यों को फोरेंसिक प्रयोगशाला में रिकवर कर लिया गया है. पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर तीन गिरफ्तारियां की है.

इस मामले में आपत्तिजनक वीडियो बनाने और एक-दूसरे से शेयर करने के आरोप में पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे भाजयुमो नेता के साथ-साथ महिला मोर्चा की अध्यक्षा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भाजयुमो नेता की पत्नी को भी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव सिंह ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की है.

गौर रहे कि वीडियो के सामने आते ही बीजेपी ने दोनों को ही पार्टी से बाहर जा रास्ता दिखा दिया था. लगभग 12 मिनट के इस अश्लील वीडियो ने समूचे प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में खासा बवाल मचा दिया था. इस मामले में पुलिस पहले भी कुछ गिरफ्तारियां कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details