हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में साढ़े तीन किलो चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, एसपी ने की पुष्टि - Himachal Pradesh Hindi News

कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी के 2 मामलों में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.

3 smugglers arrested with 3 and a half kilos hashish
फोटो

By

Published : Dec 20, 2020, 3:51 PM IST

कुल्लू: हिमाचल पुलिस लगातार नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम चला रखी है, जिसके कारण आए दिन कोई न कोई नशा तस्कर पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मादक द्रव्य अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज

जनकारी के अनुसार पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है, इनके पास से साढ़े तीन किलों से ज्याद चरस बरामद हुआ है. पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.

2 अलग-अलग मामलों में तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिशामाटी में दो युवकों से 1.855 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. एक आरोपी की पहचान 22 वर्षीय इंद्रदेव निवासी साच पांगी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान संजीव, निवासी फलान कुल्लू के तौर पर हुई है. एक अन्य मामले में पुलिस ने बजौरा में गश्त के दौरान 1.816 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर को पकड़ा है. आरोपी की पहचान, अंकित अशोक, निसार निवासी, देवी नगर मुंबई के तौर पर हुई है.

कुल्लू एसपी ने की पुष्टि

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस लगातार नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कस रही है. पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें-VIDEO : एक्ट्रेस कंगना रनौत को मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details