कुल्लू: जिला कुल्लू में नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को भी अब पुलिस के द्वारा हटाया जाएगा, ताकि बरसात के पानी में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान न हो सके. जिला कुल्लू (Kullu) में बीते दिनों में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, भूस्खलन (Landslide) के चलते 20 सड़कें भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी, भुंतर में नदी किनारे रह रहे प्रवासी लोगों की झोपड़ियों में भी पानी जा घुसा है.
हालांकि इस बारिश के पानी से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन झोपड़ियों में रखा प्रवासी लोगों का सामान खराब हो गया. ऐसे में अब ब्यास नदी (Beas River) के किनारे से प्रवासी लोगों को हटाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन ने स्थानीय पुलिस थानों व चौकियों को दी है.
ऐसे में ब्यास व अन्य नदी नालों के किनारे प्रवासी मजदूरों को वहां से हटाने का काम स्थानीय पुलिस थाना के कर्मचारी करेंगे. वहीं, पुलिस कर्मचारी इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि बरसात खत्म होने के बाद वे दोबारा यहां पर न बस पाएं. एसपी कुल्लू ने इस बारे जिला कुल्लू के सभी थाना चौकियों के कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.