कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में घर में घुसकर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने अब तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर किया है. आरोपी युवक की पहचान सन्नी कुमार निवासी भजोगी के रूप में हुई है. अब पुलिस युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया कर रही है.
ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक प्रवीण कुमार ने कुछ दिन पहले शिकायत दी थी कि घर में ताला तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरी हुआ है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी. रात के समय पुलिस की टीम ने दो युवकों को बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में देखा. पुलिस की टीम ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद कर लिए गए. पकड़े गए युवकों की पहचान अनिल कुमार और रोहित शर्मा के रूप में हुई.