हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर सामान चोरी करने का मामला, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार - घर से सामान चोरी

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में घर में घुसकर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने अब तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान सन्नी कुमार निवासी भजोगी के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

kullu
फोटो

By

Published : Jun 1, 2021, 12:10 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में घर में घुसकर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने अब तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर किया है. आरोपी युवक की पहचान सन्नी कुमार निवासी भजोगी के रूप में हुई है. अब पुलिस युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया कर रही है.

ये है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक प्रवीण कुमार ने कुछ दिन पहले शिकायत दी थी कि घर में ताला तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरी हुआ है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी. रात के समय पुलिस की टीम ने दो युवकों को बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में देखा. पुलिस की टीम ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद कर लिए गए. पकड़े गए युवकों की पहचान अनिल कुमार और रोहित शर्मा के रूप में हुई.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की पुष्टि

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों से चोरी का सामान पहले ही बरामद कर लिया गया था. सामान चोरी करने के मामले में अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें: राहत की खबर, घरेलू उपभोक्ताओं को पुरानी दरों पर ही मिलेगी बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details