हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केलांग-मनाली बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे ये 15 बुजुर्ग

पीएम नरेंद्र मोदी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से केलांग-मनाली बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस बस में 15 बुजुर्ग सफर करेंगे. इन सभी बुजुर्गों का गुरुवार को केलांग में कोविड टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ये बुजुर्ग ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.

These 15 elders will travel by bus from Manali to Keylong
केलांग-मनाली बस सेवा.

By

Published : Oct 2, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 11:09 AM IST

कुल्लू: अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन का इंतजार खत्म हो रहा है. शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल को देश की जनता को समर्पित करेंगे. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल से केलांग-मनाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बस में 15 बुजुर्ग यात्री सफर करेंगे. इन सभी यात्रियों का गुरुवार को केलांग में कोविड टेस्ट किए गए हैं.

अटल टनल से बस सेवा शुरू होने की खबर से बुजुर्ग खासे उत्साहित हैं. बस में तेंजिन दोर्जे, देवीचंद, नोरबू राम, रमेश कुमार व पमाराम ऐतिहासिक बस में सफर करेंगे. इसके अलावा, टशी फुंचोंग, रामलाल, दोर्जेराम, प्रेम लाल, रामदेव कपूर, भुमिचंद, अभयचंद, रामकृष्ण, रिगजिन आंगदुई और गोविंद भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.

घाटी के वयोवृद्ध इतिहासकार छेरिंग दोरजे का कहना है कि लाहौल के लोगों ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक समय ऐसा भी आएगा कि साल भर के लिए लाहौल विश्व से जुड़ जाएगा. अब देश-विदेश के पर्यटक लाहौल की वादियों को निहारने के साथ ही भारी संख्या में लेह-लद्दाख की ओर निकलेंगे. अटल टनल रोहतांग के शुरू होने से मनाली-लेह की दूरी 46 किलो मीटर कम हो जाएगी.

एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा तीन अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल में केलांग-मनाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसमें सफर करने वाले 15 बुजुर्गों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें बस में सफर करने की अनुमति दी जाएगी.

Last Updated : Oct 2, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details