कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां पर हर साल छात्रों की संख्या कम हो रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर कोई भी छात्र अध्ययनरत नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफलता नहीं मिल पा रही है.
बात अगर जिला कुल्लू की करें तो यहां पर भी 8 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं, जहां पर पिछले 1 साल से किसी भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है. वहीं, 93 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां पर छात्रों की संख्या 10 से कम है. हालांकि इन स्कूलों के बारे में शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा निदेशालय को भी सूचित किया गया है. लेकिन अभी तक न तो यह स्कूल बंद किए गए हैं और न ही यहां कोई छात्र पढ़ने के लिए पहुंचा है.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू में 765 प्राथमिक स्कूल है. जिनमें से 8 स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य है. वहीं, 93 स्कूलों में छात्रों की संख्या 10 से भी कम है. वहीं, जिला कुल्लू में 119 माध्यमिक स्कूल है. जिनमें से 12 स्कूलों में 5 से कम छात्र हैं. वहीं, 20 माध्यमिक स्कूलों में 10 से कम छात्र हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के प्राथमिक स्कूल धार, कुर्की, कोई, बागी, पोखरी, बाह, रथेड़, शानू में कोई भी स्कूल नहीं है. इसके अलावा जिले में 93 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर एक से 4 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.