कुल्लू: जिला कुल्लू में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में शीतला माता मंदिर सरवरी में एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार चोर ने माता पर चढ़ाया चांदी का छत्र व सोने की आंखें चुरा ली. चोर का यह सारा कारनामा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मंदिर कमेटी ने इसकी शिकायत कुल्लू पुलिस से की है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए गए हैं.
शीतला माता मंदिर में चोरी: मंदिर कमेटी के प्रमुख एवं पुजारी मदन शर्मा ने बताया कि बीते रोज दिन के समय करीब 11:30 बजे से लेकर 2 बजे तक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि मंदिर में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है. जिसे देखते हुए मंदिर के बाहर ताला लगाया गया है, लेकिन चोर फिर भी मंदिर को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बार भी शातिर ने चोरी के कई हथकंडे अपनाए. जो कि सब मंदिर में लगे कैमरे में कैद हो गया है.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना:पुजारी मदन शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पहले चोर ने डंडे की सहायता से माता की एक पिंडी से पहले चांदी का छत्र निकाला फिर सोने की आँखें निकाल कर चोरी कर ली. मदन शर्मा ने कहा कि मंदिर में एक साल के भीतर कई बड़ी चोरियां हो चुकी हैं. इससे पहले मंदिर में मां काली के सोने के आभूषण, फिर उनके गले से नोटों का हार तक चोरी किया जा चुका है. चढ़ावे के लिए रखे दानपात्र में भी चोरी की कोशिशें की गई हैं.