हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu News: चॉकलेट के दीवाने चोर, तीन दुकानों के ताले तोड़े, कैमरे और मोबाइल के साथ हजारों की चॉकलेट भी ले उड़े - हिमाचल में चोरी की घटनाएं

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के शीशा माटी में देर रात चोरों ने 3 दुकानों के ताले तोड़ दिए. चोरों ने पैसों समेत मोबाइल, कैमरे और अन्य चीजें चुरा ली हैं. पुलिस चोरों की तलाश में जुट चुकी है. पढ़ें पूरी खबर... (Theft incident in Kullu).

Theft incident in Kullu
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Aug 3, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 7:55 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लूके मुख्यालय शीशा माटी में देर रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े. वहीं, दुकानों के भीतर रखी नकदी, कैमरा, मोबाइल सहित अन्य सामान भी चोरी कर लिया गया है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है, ताकि चोरी के आरोपियों का पता चल सके.

मिली जानकारी के अनुसार अजय पाल स्टूडियो के मालिक प्रताप ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है. ऐसे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान के भीतर से कैमरे, 10 मोबाइल, पेन ड्राइव सहित अन्य कई चीजें चोरी हुई है. इसके अलावा साथ लगते दुकानदार खुशहाल की दुकान से भी 12 हजार रुपए की नगदी और उनकी दुकान में भी एक कैमरा रखा हुआ था. उसे भी चोर ले उड़े हैं.

इसके अलावा 3 हजार रुपए की चॉकलेट भी चोर अपने साथ ले गए हैं. जिसके चलते दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं ऐसे में अगर पुलिस सीसीटीवी कैमरे को चेक करे तो चोरी करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सकती है. वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने भी कुल्लू पुलिस से आग्रह किया कि वे यहां पर रात के समय पुलिस की गश्त को तेज करें. ताकि इस तरह की चोरी की वारदातों को रोका जा सके.

वहीं, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच गई है और दुकानदारों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Watch Video: टाइमिंग को लेकर HRTC और न्यू प्रेम के बस के ड्राइवर में ढिशुम ढिशुम

Last Updated : Aug 3, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details