हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भुंतर में दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास, व्यापारियों ने इलाके के नशेड़ियों पर लगाए आरोप - kullu police

भुंतर में देर रात तिब्बती बाजार की एक दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से इलाके के नशेड़ियों पर चोरी के आरोप लगाते हुए शिकंजा कसने की मांग की है.

Theft attempted Bhuntar market of Kullu
भुंतर में दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास

By

Published : Jan 18, 2020, 1:19 PM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू के भुंतर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने का सिलसिला नहीं थम रहा है. शातिरों ने शुक्रवार देर रात तिब्बती बाजार में एक दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरी करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. तोड़फोड़ करने के बाद भी शातिर शटर का ताला तोड़ नहीं सके और इसके बाद शातिर मौके से भाग गए. कुल्लू पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद व्यापारियों में रोष और दहशत का माहौल है.

दुकानदार सुदर्शन कुमार शर्मा ने कहा कि एक होटल वाले ने फोन पर सूचित किया कि उनकी दुकान का ताला कुछ टूटा हुआ है. सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर के ताले को काफी नुकसान पहुंचा था और शटर को भी तोड़ने की कोशिश की गई थी. शातिरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस शातिरों की तलाश करने में जुट गई है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि भुंतर में नशेड़ी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. वे दिन के समय भी सामान छीनकर भाग जाते हैं.

इतना ही नहीं रात के समय दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. कुछ दिन पहले भी एक कांपलेक्स में तीन-चार दुकानों के ताले टूटे हुए पाए गए थे. व्यापारियों को अब अपने सामान की चिंता सताने लगी है. उन्होंने पुलिस से नशेड़ियों पर शिकंजा कसने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःअद्भुत हिमाचल: जटोली में जटाधारी शंकर की छटा, द्रविड़ शैली में बना है एशिया का ये सबसे ऊंचा शिव मंदिर

भुंतर थाना प्रभारी नागदेव ठाकुर ने कहा कि भुंतर में देर रात दुकान के ताले तोड़ने का मामला सामने आया है. शातिर ने शटर का ताला तोड़ने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्जकर कर लिया है. जल्द ही शातिर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details