कुल्लूःजिला कुल्लू के भुंतर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने का सिलसिला नहीं थम रहा है. शातिरों ने शुक्रवार देर रात तिब्बती बाजार में एक दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरी करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. तोड़फोड़ करने के बाद भी शातिर शटर का ताला तोड़ नहीं सके और इसके बाद शातिर मौके से भाग गए. कुल्लू पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद व्यापारियों में रोष और दहशत का माहौल है.
दुकानदार सुदर्शन कुमार शर्मा ने कहा कि एक होटल वाले ने फोन पर सूचित किया कि उनकी दुकान का ताला कुछ टूटा हुआ है. सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर के ताले को काफी नुकसान पहुंचा था और शटर को भी तोड़ने की कोशिश की गई थी. शातिरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस शातिरों की तलाश करने में जुट गई है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि भुंतर में नशेड़ी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. वे दिन के समय भी सामान छीनकर भाग जाते हैं.