कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित शीशा माटी चौक पर लंबे समय से लोगों की ओर से भूमिगत मार्ग के निर्माण की मांग रखी जा रही थी, जिसके चलते इस प्रस्ताव को नगर परिषद कुल्लू ने अमृत योजना में डाला. अमृत योजना में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां मिट्टी परीक्षण भी किया गया और इस जगह को सब वे निर्माण के लिए उपयुक्त माना गया. इसके चलते लोक निर्माण विभाग ने 50 लाख के टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करके, इसे कंपनी को सौंप दिया है.
सबवे निर्माण स्थल पर बिजली के ट्रांसफार्मर और बड़े-बड़े पेड़ होने के चलते इसकी निर्माण प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते प्रशासन से अनुमति लेकर बिजली के ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है और वन विभाग से बड़े पेड़ों को काटने की भी अनुमति ली गई है. नगर परिषद के पार्षद तरुण विमल का कहना है कि अब पेड़ों को काटने व ट्रांसफार्मर शिफ्ट होने के बाद इसके निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी, जिससे दो माह के अंदर यह सब वे जनता को समर्पित किया जा सके.