कुल्लू: जिला कुल्लू के साथ लगते बाशिंग के खेल मैदान में बन्दरोल सब्जी मंडी को शिफ्ट करने को लेकर युवा खिलाड़ियों में रोष है. खिलाड़ियों का कहना है कि सब्जी मंडी को खेल मैदान के पास शिफ्ट ना किया जाए.
जिला कुल्लू के बंदरोल में बनी सब्जी मंडी को अब बाशिंग खेल मैदान के पास शिफ्ट किया जा रहा है. बंदरोल में सब्जी मंडी के यार्ड के कार्य को प्रदेश सरकार के द्वारा स्वीकृति दे दी गई है जिसके चलते अब वहां पर यार्ड बनाने का काम भी शुरू किया जाएगा, लेकिन अब अस्थाई तौर पर सब्जी मंडी को बाशिंग के खेल मैदान में शिफ्ट किया जा रहा है. इसका युवा खिलाड़ियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है.
सब्जी मंडी को दुसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की
खिलाड़ियों का कहना है कि जिला कुल्लू में क्रिकेट खेलने के लिए बहुत कम मैदान है और शहर के साथ लगता बाशिंग का पुलिस क्रिकेट मैदान सभी खिलाड़ियों के लिए बेहतर जगह है. ऐसे में अगर यहां पर सब्जी मंडी को शिफ्ट किया गया. तो इससे युवा खिलाड़ियों को काफी नुकसान होगा और खिलाड़ी आखिर खेलने के लिए कहां जाएंगे.
क्रिकेट के खिलाड़ी उज्ज्वल सूद का कहना है कि जिला प्रशासन को सब्जी मंडी को किसी और स्थान पर शिफ्ट करना चाहिए. ऐसे में युवाओं के भविष्य को देखते हुए प्रशासन को इस खेल मैदान से सब्जी मंडी को शिफ्ट नहीं करते हुए दुसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की.
गौर रहे कि एपीएमसी के द्वारा अस्थाई तौर पर सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की अनुमति दी गई है, लेकिन खेल के शौकीन युवा अब इसका विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:22 मार्च को मंडी के प्रवास पर रहेंगे सीएम, जंजैहली में बनने वाले बस अड्डे का करेंगे शिलान्यास