कुल्लू: दशहरा उत्सव के चलते जिला के ढालपुर में सर्कुलर रोड की हालात को सुधारा जाएगा. नगर परिषद कुल्लू ने दशहरा उत्सव के चलते रथ मैदान के साथ लगते सर्कुलर रोड की टूटी टाइलों की मरम्मत जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है.
मरम्मत का काम होने के बाद दशहरा उत्सव के दौरान सर्कुलर रोड से गुजरने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ें. वहीं, सर्कुलर रोड की हालत सुधारने से ढालपुर के मुख्य सड़क पर भी लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.
रथ मैदान के समीप सर्कुलर रोड की टाइलें निकलनें से वाहन चालकों को मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि यह रोड लोक निर्माण विभाग के अधीन आता है, लेकिन समय पर इसकी मरम्मत न होने के कारण नगर परिषद ने यह निर्णय लिया की दशहरा उत्सव में वाहनों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए इसकी मरम्मत की जाएगी.