कुल्लू में बढ़ रहे हैं आवारा पशुओं के हमले. कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में जहां सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं, यह पशु किसानों के खेतों में घुसकर भी फसलों का नुकसान कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब आए दिन यह बेसहारा पशु लोगों के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं. जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में बीते दो दिनों में बेसहारा पशुओं ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं जिनका तेगु बेहड़ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
गली में महिला को मारी टक्कर: जिला कुल्लू के भुंतर बाजार में पहली घटना उसे दौरान पेश आई. जब बाजार की गली से एक महिला मोटरसाइकिल से उतर रही थी. इस दौरान एक बैल तेजी से दौड़ता हुआ आया और उसने महिला को टक्कर मार दी. वहीं, स्थानीय लोगों के द्वारा महिला को उठाया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
सड़क क्रॉस कर रही बुजुर्ग महिला पर हमला: दूसरा मामला मणिकर्ण चौक के समीप पेश आया. जब एक महिला सड़क के किनारे चल रही थी तो अचानक सड़क के दूसरी ओर से बेल तेजी से दौड़ता हुआ आया और बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. स्थानीय दुकानदारों के द्वारा उसे बैल को भगाया गया और महिला को बेल के हमले से बचाया गया.
लोगों ने की ये मांग:भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह, मनीष कौंडल का कहना है कि इससे पहले भी इन बेसहारा पशुओं के चलते आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती रही है और अब यह लोगों पर भी हमला कर रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इन्हें गोसदन में आश्रय दें, ताकि इन्हें समय पर चारा मिल सके और लोग भी उनके हमलों से बच सकें.
ये भी पढ़ें-सीएम सुक्खू को फ्रंट और मंत्री को बैक सीट पर बिठा करवाया बदहाल सड़क पर सफर, हाथ जोड़कर की ये गुजारिश