हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढालपुर मैदान में अभी भी डटे हैं अस्थाई व्यापारी, प्रशासन ने 27 अक्टूबर तक दी थी सामान बेचने की अनुमति - ढालुपर मैदान

कुल्लू के ऐतिहासिक ढालुपर मैदान में तय समय के बाद भी अस्थाई दुकानदारों ने दुकानों को नहीं हटाया. प्रशासन ने आठ से 27 अक्टूबर तक अस्थाई व्यापारियों को सामान बेचने की अनुमति दी थी.

Temporary traders are still in Dhalpur Maidan

By

Published : Oct 30, 2019, 2:45 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ऐतिहासिक ढालुपर मैदान में तय समय के बाद भी दुकानदारों ने अस्थाई दुकानों को नहीं हटाया. प्रशासन ने आठ से 27 अक्टूबर तक अस्थाई व्यापारियों को सामान बेचने की अनुमति दी थी. सोमवार को इनके लिए दी गई समय सीमा समाप्त हो गई है, लेकिन इसके बाद बाहरी राज्यों से आए व्यपारियों ने अपनी अस्थाई दुकानों नहीं हटाई हैं.

हालांकि सोमवार को नगर परिषद कुल्लू की ओर से ये ढालपुर मैदान में माइक जरिए घोषणा की गई थी कि अस्थाई व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें खाली कर दें, लेकिन मंगलवार को दुकानें खाली नहीं हुई हैं. छुटपुट व्यापारियों ने अब अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है, लेकिन अधिकतर व्यापारी अभी भी कुल्लू में ही डटे हुए हैं.

ढालपुर व अखाड़ा बाजार में स्थाई व्यापारी हरीश, नरेश, चेतन ठाकुर, दीप राम का कहना है कि हर साल अस्थाई व्यापारी यहां पर आकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. प्रशासन ने जो इन्हें समय सीमा दी थी वो अब खत्म हो चुकी है, लेकिन व्यापारी अपनी दुकानें नहीं हटा रहे हैं. इससे स्थानीय दुकानदारों के कारोबार पर असर पड़ रहा है.

वीडियो.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 986 ग्राम चरस समेत महिला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details