कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में सजी अस्थाई दुकानों को अब यहां से हटा दिया जाएगा. नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार से यह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि इससे पहले सोमवार को मेला मैदान में लगी अस्थाई दुकानों के बीच नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा उन्हें सूचना दी गई और यह चेतावनी भी जारी की गई कि अगर जल्द ही उन्होंने अपनी दुकानें ढालपुर मैदान से नहीं हटाई तो उनका सारा सामान भी जब्त कर लिया जाएगा.
वहीं, इस कार्रवाई के दौरान अगर किसी दुकानदार के सामान को क्षति पहुंचती है तो इसकी जिम्मेदारी दुकानदार की ही होगी. गौर रहे कि दशहरा उत्सव में बाहरी राज्यों से आए सैकड़ों व्यापारियों को यहां दुकानें लगाने के लिए दीपावली तक का समय दिया गया था. दिवाली का समय खत्म होने के बाद अब नगर परिषद के कर्मचारी उनसे दुकानें हटाने की अपील कर रहे हैं.