हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: देवराज इंद्र की सभा से वापस लौटेंगे देवी देवता, गुर के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुनाएंगे हाल - himachal pradesh news

बैशाख माह की सक्रांति व नव सम्वत के आगाज पर देवराज इंद्र की सभा खत्म होगी और सैकड़ों देवी देवता वापस धरती पर आएंगे. जिला कुल्लू में पोष माह में यहां के समस्त देवी-देवता स्वर्ग लोक की यात्रा पर गए थे. मान्यता है कि ये देवी-देवता 3 माह तक इंद्र के दरबार में देव महासभा में भाग लेते हैं. विश्व का साल भर का लेखा-जोखा देवी-देवता स्वर्ग लोक में बैठकर इसी दौरान करते हैं. तीन माह बाद लौटने वाले देवी-देवता इंद्र के राज दरबार के प्रमुख मंत्रियों में माने जाते हैं.

Temples will open in Kullu from Tuesday, कुल्लू में मंगलवार से मंदिर खुलेंगे
फोटो.

By

Published : Apr 12, 2021, 8:54 PM IST

कुल्लू: बैशाख माह की सक्रांति व नव सम्वत के आगाज पर देवराज इंद्र की सभा खत्म होगी और सैकड़ों देवी देवता वापस धरती पर आएंगे. इस दौरान पिछले 3 माह से बंद पड़े मंदिरों के कपाट खुलेंगे और देवी-देवताओं के रथों की पुजारियों के द्वारा पूजा-अर्चना भी की जाएगी.

वहीं, वैशाख क्रांति के अवसर पर जिला भर के देवालयों में विरशु मेले का भी आयोजन होगा. जिसमें बिजली महादेव के सम्मान में मनाया जाने वाला जिया विरशु, शमशी में माता ज्वाला के मंदिर में विरशु मेला आयोजित किया जाएगा.

उपमंडल बंजार के आराध्य देवता बड़ा छमाहू भी स्वर्ग लोक से वापस आएंगे और अपनी 44 हजार रानियों से मिलने के लिए चवाली में पहुंचेंगे. उसके बाद श्रद्धालुओं के द्वारा देवता के रथ को वापस वाले लाया जाएगा. इस दौरान 3 माह तक चली इंद्र की सभा में हुए चर्चा का ब्योरा भी देवता अपने अपने गुर के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुनाएंगे और साल भर की भविष्यवाणी भी की जाएगी.

फोटो.

'सैकड़ों देवी-देवता स्वर्ग लोक से धरती लोक पर उतर आएंगे'

बैशाख संक्रांति पर देवभूमि कुल्लू के सैकड़ों देवी-देवता स्वर्ग लोक से धरती लोक पर उतर आएंगे. इन सभी देवी-देवताओं ने देवराज इंद्र की सभा में माह तक भाग लेकर मंत्रणा की. जिला कुल्लू में पोष माह में यहां के समस्त देवी-देवता स्वर्ग लोक की यात्रा पर गए थे.

'3 माह तक इंद्र के दरबार में देव महासभा में भाग लेते हैं'

कुछ जगहों पर माघ सक्रांति में देवी देवता वापिस लौट आए तो अब बचे हुए बाकी देवता मंगलवार को वापस धरती पर लौट आएंगे. मान्यता है कि ये देवी-देवता 3 माह तक इंद्र के दरबार में देव महासभा में भाग लेते हैं. विश्व का साल भर का लेखा-जोखा देवी-देवता स्वर्ग लोक में बैठकर इसी दौरान करते हैं. तीन माह बाद लौटने वाले देवी-देवता इंद्र के राज दरबार के प्रमुख मंत्रियों में माने जाते हैं.

जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ के अध्यक्ष जयचंद का कहना है कि वैशाख सक्रांति को जिला के सभी मंदिर खुल जाएंगे और श्रद्धालु भी अपने अपने देवी देवताओं के दर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें-मंडी में ब्यास नदी के किनारे मिला सालों पुराना शिवलिंग, मिट्टी में दबी एक शिला में था विराजमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details