कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली में घूमने के लिए आ रहे पर्यटकों को अब देवी हिडिम्बा के दर्शन भी होंगे. इसके अलावा लाहौल घाटी की आराध्य देवी मृकुला माता के मंदिर के कपाट भी बुधवार से खुल जाएंगे.
राज्य पुरातत्व विभाग के द्वारा इन मंदिरों को खोलने के बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है और 16 जून से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु देवी देवताओं के दर्शन कर पाएंगे.
इन मंदिरों के खुलेंगे ताले
इसके अलावा बजौरा के विश्वेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों को भी खोल दिया जाएगा. वहीं, जिला कुल्लू के दशाल स्थित गौरीशंकर मंदिर, गौरी शंकर मंदिर नग्गर, विश्वेश्वर महादेव बजौरा, गौरी शंकर मंदिर जगतसुख के ताले भी खुल जाएंगे.
ये सभी मंदिर ऐतिहासिक हैं
इन मंदिरों के साथ-साथ लाहौल के मृकुला माता मंदिर को कोरोना काल को देखते हुए पुरातत्व विभाग ने दो माह तक के लिए बंद कर दिया था. ये सभी मंदिर ऐतिहासिक हैं. इनके साथ माता हिडिम्बा और मृकुला मंदिर में भी पूरा वर्ष दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही मंदिरों में जाने की अनुमति
पिछले दो माह तक इन देवालयों में सन्नाटा रहा है. अब कोरोना के मामले कम होने पर सरकार ने भी पर्यटकों को आने की अनुमति प्रदान कर दी है.
पुरातत्व विभाग के अधिकारी लक्ष्मेंद्र ने कहा कि 16 जून से जिला कुल्लू के पांच और लाहौल-स्पीति जिले के मृकुला माता मंदिर को फिर से खोला जाएगा. श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही मंदिरों में जाने की अनुमति है. उन्होंने श्रद्धालुओं से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में कल से चलेंगी निजी बसें, सरकार से आश्वासन के बाद ऑपरेटर्स ने लिया फैसला