हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में गुरुवार को नहीं खुल पाए मंदिर, प्रबंधन ने दिया SOP न मिलने का हवाला - नहीं खुल पाए मंदिर

प्रदेश सरकार के द्वारा आज से प्रदेश के मंदिर को खोलने का निर्देश जारी किया है. इसके चलते प्रदेश के कई बड़े मंदिर खुल गए हैं, लेकिन जिला कुल्लू में अभी भी मंदिर बंद पड़े हुए हैं. भगवान रघुनाथ मंदिर के कारदार दानवेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल मंदिर को भक्तों के लिए बंद रखा गया है. अभी तक एसओपी की कॉपी उन्हें नहीं मिल पाई है

Raghunath Temple Kullu
रघुनाथ मंदिर कुल्लू

By

Published : Sep 10, 2020, 1:39 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा वीरवार से प्रदेश के मंदिर को खोलने का निर्देश जारी किया गया है. इसके चलते प्रदेश के कई बड़े मंदिर खुल गए हैं, लेकिन जिला कुल्लू में अभी भी मंदिर बंद पड़े हुए हैं. मंदिर कमेटियों के अनुसार अभी तक उन्हें इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं मिल पाया है.

जिला कुल्लू में भी गुरुवार को सुबह के समय अधिकतर सभी मंदिर बंद रहे. हालांकि, मंदिर में पुजारियों ने पूजा-पाठ तो किया, लेकिन मंदिर भक्तों के लिए नहीं खुल पाए. इसके चलते भक्तों में निराशा भी बनी हुई है. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों करीब 6 महीने से बंद पड़े मंदिरों को खोलने का फैसला लिया गया था, जिसके चलते भक्तों में भी अपने आराध्य देवों के दर्शन को लेकर खुशी की लहर थी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, गुरुवार को मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिरों में ताला लटका देख मायूस हो गए. मंदिर कमेटी प्रबंधन के अनुसार प्रदेश सरकार के द्वारा मंदिर को खोलने के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उन्हें अभी तक उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जिला प्रशासन के प्रदेश सरकार के द्वारा जारी एसओपी की कॉपी देने के बाद ही वे मंदिर को खोलने के बारे में फैसला ले सकते हैं.

मंदिर कमेटी प्रबंधन का कहना है कि एसओपी में कई ऐसे फैसले लिए गए हैं, जिसके तहत कई सावधानियां मंदिर कमेटी को बरतनी होगी, ताकि लोग मंदिरों में आकर भगवान के दर्शन कर सकें. वहीं, भगवान रघुनाथ मंदिर के कारदार दानवेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल मंदिर को भक्तों के लिए बंद रखा गया है. अभी तक एसओपी की कॉपी उन्हें नहीं मिल पाई है. एसओपी की कॉपी उन्हें मिलने पर मंदिर भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कंगना के समर्थन में सड़कों पर उतरी बीजेपी, महाराष्ट्र सरकार और कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details