हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Bijli Mahadev Ropeway: बिजली महादेव रोपवे के विरोध में मंदिर कमेटी, सदस्यों ने राज्य सरकार को सौंपा ज्ञापन

बिजली महादेव रोपवे को लेकर लगातार विरोध जारी है. एक बार फिर से बिजली महादेव मंदिर समिति ने बिजली महादेव रोपवे के विरोध में राज्य सरकार को कुल्लू डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. साथ ही देवता के आदेश अनुसार इस रोपवे को नहीं बनाने की मांग की है. (Bijli Mahadev Ropeway) (Temple committee against Bijli Mahadev ropeway)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 3:37 PM IST

कुल्लू:खराहल घाटी में बिजली महादेव में रोपवे को लेकर जहां सरकार द्वारा कारवाई की जा रही है. वही, अब बिजली महादेव देवता के हरियानो लगातार रोपवे का विरोध कर रहे हैं. बिजली महादेव मंदिर कमेटी ने भी रोपवे के विरोध में कुल्लू डीसी के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने रोपवे को लेकर देवता ने जो आदेश दिए हैं, उसकी पालना करने की मांग रखी है.

जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में डीसी आशुतोष गर्ग के साथ बिजली महादेव मंदिर कमेटी मथाण के सदस्यों ने मुलाकात की. बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र सिंह जंबाल ने कहा बिजली महादेव देवता ने देव वाणी के माध्यम से रोपवे न लगाने के आदेश दिए हैं. इस बारे में पहले भी जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया है, लेकिन उसके बाद भी सरकार द्वारा रोपवे को लेकर कार्रवाई किया जा रहा है. जिससे हरियानो में भी अब खास रोष है.

कारदार विनेंद्र सिंह जंबाल ने बताया इसी मुद्दे को लेकर बिजली महादेव मंदिर कमेटी ने जनरल हाउस भी बुलाया था. जनरल हाउस में भी देवता ने अपना आदेश साफ किया है कि यहां पर रोपवे की स्थापना नहीं होनी चाहिए. अब उन्होंने जनरल हाउस के सभी सदस्यों के निर्णय पर एक बार फिर से ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजा है. क्योंकि पूरे इलाके में स्थानीय लोगों की मान्यता देवता पर है और देव आदेश की अभेलना वह लोग नहीं कर सकते हैं. ऐसे में जो जरनल हाउस आयोजित हुआ है, उसमें सभी लोगों ने रोपवे का विरोध किया है और सरकार को भी जल्द से जल्द इस दिशा में ध्यान देने का आग्रह किया.

वही, बिजली महादेव के हरियान शिवनाथ ने बताया यहां पर अगर सड़कों का विस्तार किया जाए तो भी लोगों को काफी आसानी होगी. रोपवे से ना तो स्थानीय लोगों को कोई फायदा होगा और ना ही देवता रोपवे चाहते हैं. अब सरकार के समक्ष सभी लोगों की मांग है कि देव आदेश की पालना करते हुए रोपवे को स्थगित किया जाए.

ये भी पढ़ें:'देवता का आदेश है, नहीं बनेगा बिजली महादेव रोपवे', Bijli Mahadev Ropeway के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details