कुल्लूः जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में ठंड के प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. लाहौल स्पीति में शून्य से नीचे तापमान में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. खासकर लाहौल स्पीति के काजा मंडल में तापमान शून्य से नीचे गिरकर माइनस 18 डिग्री तक पहुंच गया है.
लाहौल स्पीति में पीने के पानी की पाइपें भी जाम हो गई हैं. लोग बर्फ को पिघला कर पीने के पानी का प्रबंध कर रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग घरों के भीतर ज्यादातर समय बिता रहे हैं. लाहौल स्पीति की चंद्र ताल, सूरजताल, नीलकॅठ झील सहित तमाम छोटे नदी नाले जम गए हैं. वहीं, कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी तापमान शून्य से 3, 4 डिग्री नीचे तक जा पहुंचा है.