हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जीरो डिग्री टेंपरेचर का 'थर्ड डिग्री टॉर्चर', थम गया जीवन...जम गई धरती - सूरजताल

लाहौल स्पीति में ठंड के प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित. काजा मंडल में तापमान शून्य से नीचे गिरकर माइनस 18 डिग्री तक पहुंचा.

temperature reached below zero degree in lahaul spiti
जीरो डिग्री टेंपरेचर

By

Published : Dec 18, 2019, 7:57 PM IST

कुल्लूः जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में ठंड के प्रकोप से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. लाहौल स्पीति में शून्य से नीचे तापमान में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. खासकर लाहौल स्पीति के काजा मंडल में तापमान शून्य से नीचे गिरकर माइनस 18 डिग्री तक पहुंच गया है.

लाहौल स्पीति में पीने के पानी की पाइपें भी जाम हो गई हैं. लोग बर्फ को पिघला कर पीने के पानी का प्रबंध कर रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग घरों के भीतर ज्यादातर समय बिता रहे हैं. लाहौल स्पीति की चंद्र ताल, सूरजताल, नीलकॅठ झील सहित तमाम छोटे नदी नाले जम गए हैं. वहीं, कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी तापमान शून्य से 3, 4 डिग्री नीचे तक जा पहुंचा है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला के कुछ हिस्सों में इससे भी नीचे तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लिहाजा ठंड से बचने के लिए लोगों ने घरों में तंदूर, हीटर आदि लगा रखे हैं जिससे सर्दी को दूर कर रहे हैं. पिछले दिनों से बर्फबारी के कारण ऊंचे इलाकों में सड़कों पर बर्फ की परत जमी हुई है. साथ ही बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ के जवान दिन-रात मेहनत कर हैं.

प्रशासन की ओर से लाहौल के लोगों को जीवनयापन के लिए सहायता दी जा रही है. प्रदेश के सबसे ठंडे इस इलाके के लोगों के लिए प्रशासन की ओर से मिट्टी का तेल और खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details