कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय अपने चार दिवसीय दौरे पर काजा खंड में पहुंचे. पहले दिन तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सुमदो, हुरलिंग ताबो, निदांग, माने, लिदांग, ढखर, काजा में लोगों की जन शिकायतें सुनीं. वहीं करोड़ों रुपये के शिलान्यास भी किए. सुमदो में 96.27 लाख रुपये की लागत से जल शक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना डोगरा स्कॉउट एंव भारत तिब्बत सीमा पुलिस का शिलान्यास किया गया.
कई योजनाओं का हुआ शिलान्यास
इस योजना के माध्यम से 2364 लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी. ताबो में 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना का उदघाटन किया. इस योजना से 812 लोगों को सुविधा मिलेगी. इसके लिए एक लाख लीटर से अधिक क्षमता के टैंक का निर्माण किया गया. इसका निरीक्षण भी कैबिनट मंत्री ने किया. वहीं, निदांग गांव में 83 लाख की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया गया. इस योजना का कार्य आगामी तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.
काजा में बाढ़ नियंत्रण कार्य का उद्घाटन
लिंदाग गांव में 73 करोड़ की लागत से बनने वाली जल शक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इससे 112 लोगों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही 1 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना का भी शिलान्यास किया गया. काजा में बाढ़ नियंत्रण कार्य का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर लोगों की जन समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए.