कुल्लू:तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने मंगलवार को उदयपुर पंचायत के लोबर गांव में पांच लाख की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन व 11 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक पाठशाला भवन लोबर का लोकार्पण किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है तथा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. लाहौल में शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए सर्दियों में बच्चों को पैदल चलना पड़ता है. अतः स्कूलों में अध्यापकों का युक्तिकरण किया जाना बिलकुल सही है, ताकि जिन स्कूलों में आवश्यकता है. वहां स्टाफ को भेजा जाए.
उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए तो वरदान है ही इसके साथ देश-विदेश के लोगों को भी लाहौल की नैसर्गिक वादियों, यहां की कला संस्कृति व रहन-सहन और यहां की प्राकृतिक परिवेश को देखने का सौभाग्य मिलेगा. यहां पर अभी पर्यटन सुविधाओं के लिए बहुत कुछ कार्य किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें कि कुछ कार्य आरंभ किए जा चुके हैं.
सामाजिक दूरी के नियम की ध्यान में रखते हुए संपन्न हुआ