कुल्लू: ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क की चोटियों को फतेह करने पहुंचा 45 सदस्यीय ट्रैकर्स का दल पहली बार 16000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा है. इस दौरान कनाडा के एक पर्वतारोही ने जिस पीक को फतेह किया, उसका नाम अपनी बेटी के नाम पर रखा है.
GHNP की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे कनाडा के मैक्स, हिंदू रीति-रिवाज से किया बेटी का अस्थि विर्सजन - ईटीवी भारत
45 सदस्यीय ट्रैकर्स के एक दल ने पहली बार ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क की सबसे ऊंची चोटी को फतेह किया है. दल के एक पर्वतारोही ने चोटी फतेह कर पीक का नाम अपनी बेटी के नाम पर रखा.
ट्रैकर्स का दल
विदेशी ट्रैकर की 18 वर्षीय बेटी काया की बीते साल मौत हो गई थी. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को याद में चोटी का नाम काया रखा है. कनाडा निवासी मैक्स की बेटी काया एक लेखिका थी. उन्होंने काया पीक पर पहुंच कर मंत्रोच्चारण के साथ अपनी बेटी की अस्थि पुष्प को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विसर्जित किया. बीते सप्ताह बंजार की तीर्थन घाटी से 45 सदस्यों का दल ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के लिए रवाना हुआ था, जिसमें आठ विदेशी ट्रैकर शामिल थे.