हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत हिमाचल प्रदेश की खबर का असर, मझान गांव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित

जिले की सैंज घाटी के मझान गांव में फैले वायरल के मामले को लेकर कुल्लू स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में फैले वायरल से निपटने के लिए एक टीम का गठन किया है. ये टीम शनिवार सुबह ही गांव के लिए रवाना हो गई है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Feb 23, 2019, 10:58 PM IST

कुल्लू: जिले की सैंज घाटी के मझान गांव में फैले वायरल के मामले को लेकर कुल्लू स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में फैले वायरल से निपटने के लिए एक टीम का गठन किया है. ये टीम शनिवार सुबह ही गांव के लिए रवाना हो गई है.

हालांकि, शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने टीम को भेजने का फैसला लिया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण टीम गांव की ओर रवाना नहीं हो पाई. वहीं, अब शनिवार सुबह टीम गांव की ओर रवाना होगी और सभी घरों में जाकर वायरल से पीड़ित मरीजों का उपचार करेंगे.

ईटीवी भारत की खबर का असर

सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि विभाग की तरफ से एक टीम का गठन किया गया है. जो गांव में जाकर सभी घरों का सर्वे करेंगे और पीड़ितों का इलाज भी किया जाएगा. पीड़ित परिवारों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ही सभी दवाइयां निशुल्क में दी जाएंगी.

जानकारी देते सीएमओ कुल्लू

गौर रहे कि मझान गांव में लोग वायरल की चपेट में आ गए हैं. गांव में करीब 80 लोगों को बुखार है, लेकिन बर्फबारी से बंद पड़े रास्तों के कारण कई ग्रामीण अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं. गांव तक सड़क न होने के कारण लोगों को 4 घंटे पैदल चलकर सड़क तक पहुंचना पड़ रहा है. उसके बाद निजी वाहनों के द्वारा लोग कुल्लू अस्पताल पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत में खबर लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और उसे शनिवार को गांव जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details