कुल्लू: देशभर में 1 मई से 18 से 45 साल तक के लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. इसके पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न आए. इसके लिए सरकार की ओर से जिला कुल्लू में अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है.
कुल्लू जिला में कुल 235 पंचायतों में कुल 470 अध्यापक तैनात किए गए हैं. इन अध्यापकों ने अपना काम भी संभाल लिया है. ग्राम पंचायत के मुख्यालय में बैठकर अध्यापक लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन में सहायता करेंगे. गौर रहे कि 28 अप्रैल से कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, लेकिन पहले दिन सर्वर डाउन होने के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में वैक्सीनेशन का लक्ष्य 100 फीसदी पूरा हो सके इसके लिए सरकार ने शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आसानी भी होगी. वहीं, लोगों ने भी इसे सराहनीय पहल बताया है.