हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए लगी अध्यापकों ड्यूटी, पंचायत मुख्यालयों में करवा रहे लोगों का रजिस्ट्रेशन - कोविड वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन

कोविड वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार की ओर से जिला कुल्लू में अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है. ग्राम पंचायत के मुख्यालय में बैठकर अध्यापक लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन में सहायता करेंगे.

covid vaccination registration
फोटो.

By

Published : May 1, 2021, 1:22 PM IST

कुल्लू: देशभर में 1 मई से 18 से 45 साल तक के लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. इसके पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न आए. इसके लिए सरकार की ओर से जिला कुल्लू में अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है.

कुल्लू जिला में कुल 235 पंचायतों में कुल 470 अध्यापक तैनात किए गए हैं. इन अध्यापकों ने अपना काम भी संभाल लिया है. ग्राम पंचायत के मुख्यालय में बैठकर अध्यापक लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन में सहायता करेंगे. गौर रहे कि 28 अप्रैल से कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, लेकिन पहले दिन सर्वर डाउन होने के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में वैक्सीनेशन का लक्ष्य 100 फीसदी पूरा हो सके इसके लिए सरकार ने शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आसानी भी होगी. वहीं, लोगों ने भी इसे सराहनीय पहल बताया है.

वीडियो

आधार कार्ड और मोबाइल फोन लाएं साथ

कोविड वैक्सीनेशन पंजीकरण में कार्य कर रहे अध्यापकों का कहना है कि पंजीकरण के लिए लोग अपना आधार कार्ड व मोबाइल फोन जरूर लाएं, ताकि आसानी से कोविड पंजीकरण हो सके. इस संबंध में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सीता राम बंसल ने कहा कि जिला की पंचायतों में शिक्षक कोविड वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में सहायता करेंगे. इसके लिए अध्यापकों ने काम संभाल लिया है. रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य पूरा होने तक शिक्षक अपनी सेवाओं को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आएं और शिक्षकों की सेवाओं का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें-डलहौजी: मरीज को कोविड टेस्ट के लिए कहा तो डॉक्टर पर कर दिया हमला, बरसाए लात-मुक्के

ABOUT THE AUTHOR

...view details