हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

न्यूली में हार्ट अटैक से अध्यापक की मौत, पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया शव

खराहल घाटी में एक व्यक्ति का शव कमरे से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले को लेकर पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 3, 2020, 12:23 PM IST

कुल्लू: सदर कुल्लू की खराहल घाटी के न्यूली मिडल स्कूल के पास एक रिहायशी मकान में एक व्यक्ति का शव कमरे से बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

मामले को लेकर पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति सरकारी स्कूल में शिक्षक था. सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस थाना कुल्लू की एक टीम एसएचओ की अगुवाई में मौके पर पहुंची और घटनास्थल की वीडियो और फोटोग्राफी की गई.

शुरुआती जांच में पाया गया कि व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. वह यहां मकान का निर्माण करवा रहा था और उसके साथ उनका भाई भी रहता था. रात को सोने के बाद सुबह जब व्यक्ति नहीं उठा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मृतक जिला लाहौल-स्पीति का रहने वाला है, जिसकी पहचान हरि उम्र 53 साल मडग्रां गांव जिला लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है और वह सरकारी स्कूल में शिक्षक था.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल लाया, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है. एसपी ने कहा कि व्यक्ति के शरीर में किसी तरह की चोट के निशान नहीं है. इसके बावजूद पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी मामले की जांच कर रही है.

वहीं, बंजार की मंगलौर पंचायत की खड्ड में एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार (50) निवासी जौल गांव डाकघर मंगलौर के रूप में हुई है. शव पानी में मिला है. डीएसपी बंजार विनी मिन्हास ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:मनाली में पुलिस ने नाके के दौरान पकड़े 4 नशा तस्कर, NPDS एक्ट के तहत केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details