कुल्लू:जिला कुल्लू के पतलीकुहल के साथ लगते 15 मील में पुल से नीचे गिरने के कारण एक टैक्सी चालक की मौत हो गई है. वहीं, शनिवार को पुलिस टीम ने ब्यास नदी से चालक का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक की पहचान जिला कुल्लू के बेंची (रायसन) निवासी चुन्नी लाल उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है. जो एक टैक्सी ड्राइवर था.
कुछ फेंकने के चक्कर में खुद नदी में गिरा चुन्नी-थाना प्रभारी पतलीकुहल राजीव लखनपाल ने बताया कि शुक्रवार रात को मृतक चुन्नी लाल अपनी गाड़ी HP01-K8316 में सवार अरविंद, उत्तम व मनोज को छोड़ने पतलीकुहल गया था. मनोज को वॉल्वो बस में बैठाकर अरविंद और उत्तम को वापस मनसारी (हरिपुर) जाना था. इस बीच चुन्नी 15 मील पुल पर कोई चीज फेंकने के लिए गया, लेकिन खुद नदी में गिर गया. जब चुन्नी काफी देर तक वापस नहीं आया तो गाड़ी में बैठे अरविंद व उत्तम ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.