हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजनीतिक दलों के लिए सुविधा एप की शुरुआत, डीसी ने कुल्लू में बैठक का किया आयोजन - SUVIDHA android app

सुविधा एप की शुरुआत. डीसी कुल्लू ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

जिला उपायुक्त

By

Published : Mar 12, 2019, 7:16 PM IST

कुल्लू: राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव से जुड़ी विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए अनावश्यक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए कुल्लु जिला प्रशासन ने सुविधा सॉफ्टवेयर की शुरुआत की है.

dc kullu

सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजनीतिक दलों को जनसभा के लिए मैदान, हॉल की अनुमति, हेलिकॉप्टर की अनुमति और लाइट व साउंड की सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर का ही उपयोग करना होगा.इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि उपरोक्त में से किसी भी प्रकार की अनुमति के लिए राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवारों को तीन दिन पहले सुविधा के लिए आवेदन करना होगा.

dc kullu

राजनीतिक दलों को इस सुविधा के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर सुविधा एप को डाउनलोड करने का आग्रह किया गया है. इस संबंध में राजनीतिक दलों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. डीसी यूनुस ने कहा कि सुविधा एप में आचार संहिता के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details