कुल्लू:हिमचाल विधानसभा चुनाव में कुल्लू विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट बन गई है. कुल्लू सीट में इस बार भी वैसे ही समीकरण बन गए हैं, जैसे 10 साल पहले थे. इस बार भी तीन दिग्गज आमने सामने हैं. वो तीन नाम हैं भाजपा उम्मीदवार महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh), कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर (Congress candidate Sunder Singh Thakur) और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेरा नेगी. ऐसे में अब जनता की नजरें कुल्लू विधानसभा सीट पर टिक गई हैं.
महेश्वर सिंह पर संशय:कुल्लू विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार महेश्वर सिंह को पार्टी की ओर से दिए जाने वाला फार्म उपलब्ध नहीं करवाया है, जिसके आधार पर चुनाव आयोग ने महेश्वर सिंह को भाजपा का चुनाव चिन्ह दिया जाना है. ऐसे में 25 अक्टूबर की शाम तक यह तय हो पाएगा कि भाजपा हाईकमान अपने टिकट में बदलाव करती है या फिर चुनावी मैदान में महेश्वर सिंह को ही अपना प्रत्याशी घोषित करती है.
साल 2012 के चुनावों में भी महेश्वर सिंह, राम सिंह व सुंदर ठाकुर के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें हिलोपा पार्टी का गठन करने वाले महेश्वर सिंह विजेता रहे थे. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी राम सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे और कांग्रेस के प्रत्याशी सुंदर ठाकुर तीसरे नंबर पर चले गए थे. अब एक बार फिर से कुल्लू विधानसभा में यही समीकरण बन गए हैं लेकिन अबकी बार इस समीकरण में भाजपा ने महेश्वर सिंह, कांग्रेस ने सुंदर ठाकुर व रामसिंह अपने समर्थकों के दबाव में अब आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं.