आनी:गरीब तबके के लोगों को मुफ्त इलाज और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई इस योजना से देश-प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा हो रहा है. इस योजना से लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में पैसा खर्च नहीं करना पड़ रहा है और आर्थिक तंगी के चलते उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम भी नहीं रहना पड़ रहा है.
इस योजना के तहत लोग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है. ऐसे ही कुल्लू के आनी क्षेत्र से सुरेश को भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज मिला है. 25 साल के सुरेश आनी पंचायत के रानीकोट गांव के निवासी है. सुरेश को फेफड़ों में ट्यूमर है और खेतीबाड़ी से रोजगार कमाने वाले परिवार के लिए इस बिमारी का इलाज करवाना मुश्किल था.