हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना के तहत सुरेश को मिला मुफ्त इलाज, PM और CM का जताया आभार - himachal news

कुल्लू के आनी क्षेत्र से सुरेश को भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज मिला है. 25 साल के सुरेश आनी पंचायत के रानीकोट गांव के निवासी है. सुरेश के परिवार ने आयुष्मान योजना का कार्ड बनवाया. इस योजना के तहत सुरेश का सारा इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में हुआ है. इलाज के दौरान उन्होंने किसी भी तरह की दवाइयों और अस्पताल में रहने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं किया है.

Ayushman scheme
Ayushman scheme

By

Published : Nov 8, 2020, 10:28 AM IST

आनी:गरीब तबके के लोगों को मुफ्त इलाज और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई इस योजना से देश-प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा हो रहा है. इस योजना से लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में पैसा खर्च नहीं करना पड़ रहा है और आर्थिक तंगी के चलते उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम भी नहीं रहना पड़ रहा है.

इस योजना के तहत लोग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है. ऐसे ही कुल्लू के आनी क्षेत्र से सुरेश को भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज मिला है. 25 साल के सुरेश आनी पंचायत के रानीकोट गांव के निवासी है. सुरेश को फेफड़ों में ट्यूमर है और खेतीबाड़ी से रोजगार कमाने वाले परिवार के लिए इस बिमारी का इलाज करवाना मुश्किल था.

इसके चलते सुरेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पता चला. इसके बाद सुरेश के परिवार ने आयुष्मान योजना का कार्ड बनवाया. इस योजना के तहत सुरेश का सारा इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में हुआ है. इलाज के दौरान उन्होंने किसी भी तरह की दवाइयों और अस्पताल में रहने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं किया है.

सुरेश का कहना है कि इस योजना के तहत हुए इलाज से उन्हें नया जीवनदान मिला है. साथ ही इस योजना से उनके परिवार को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ा. सुरेश ने इस योजना के तहत हुए मुफ्त इलाज के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details