कुल्लू: उपमंडल बंजार में पुलिस लगातार चरस तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक चरस सप्लायर को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी 20 जुलाई को डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़े गए दो युवकों की निशानदेही पर हुई है.
कांगड़ा जिला के इस सप्लायर ने दोनों को चरस की खेप दी थी. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया है. बता दें कि 20 जुलाई को फागू पुल के पास पुलिस ने एक वाहन से डेढ़ किलो चरस की खेप बरामद की थी. मामले में पुलिस ने आरोपी मंजीत सिंह (35) निवासी जमठेला गांव जिला मंडी और अश्वनी राणा (33) निवासी पहेड़ गांव जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सप्लायर को लेकर खुलासा किया था. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.
हालांकि, मुख्य सप्लायर अंडर ग्राउंड हो गया था. पुलिस ने रविवार को सप्लायर गुलशन कुमार (28) निवासी जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है.