कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए कुल्लू पहुंचे हैं. वहीं, मौसम खराब होने के चलते फिलहाल शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है. सुनील शेट्टी बीते दिन भी सारा दिन अपने होटल के कमरे में ही ठहरे रहे.
वहीं, दोपहर के समय लंच के दौरान उन्होंने घाटी के हसीन पहाड़ों का भी नजारा देखा और एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमें वो लंच करते हुए नजर आ रहे हैं और कैमरामैन को पहाड़ों की सुंदरता दिखाने के बारे में भी इशारा कर रहे हैं. अन्ना के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और फिटनेस वीडियो के साथ ही अपनी हर एक्टिविटी को फैन्स के बीच शेयर करते हैं.