कुल्लू: जिला कुल्लू की अफसरशाही पर सरकार की कोई भी नकेल नहीं है. जिसका नतीजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. कुल्लू विधानसभा की अनदेखी पर सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री और वनमंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को जमकर निशाना साधा.
सुंदर सिंह ठाकुर ने वनमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र से ही बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो ऐसे में प्रदेश का विकास कैसे होगा यह सब जानते हैं. वहीं सुंदर सिंह ने अफसरशाही पर सरकार की पकड़ ना होने के चलते भी जयराम सरकार पर निशाना साधा. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जल शक्ति विभाग में 1000 से अधिक पोस्ट निकली थी, लेकिन यह दुख की बात है कि कुल्लू के लिए कोई भी पोस्ट नहीं रखी गई. जिस कारण यहां के बेरोजगार युवाओं की रोजगार पाने की उम्मीद भी खत्म हो गई है.