हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदर सिंह ने घेरी सरकार, कहा- अपने हलके से बाहर नहीं निकल पा रहे वन मंत्री - वनमंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

कुल्लू में सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार और वनमंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर तंज कसा.

sunder singh targeted BJP state government
विकास के नाम पर विधायक सुंदर ने घेरी सरकार

By

Published : Feb 11, 2020, 3:12 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की अफसरशाही पर सरकार की कोई भी नकेल नहीं है. जिसका नतीजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. कुल्लू विधानसभा की अनदेखी पर सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री और वनमंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को जमकर निशाना साधा.

सुंदर सिंह ठाकुर ने वनमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र से ही बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो ऐसे में प्रदेश का विकास कैसे होगा यह सब जानते हैं. वहीं सुंदर सिंह ने अफसरशाही पर सरकार की पकड़ ना होने के चलते भी जयराम सरकार पर निशाना साधा. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जल शक्ति विभाग में 1000 से अधिक पोस्ट निकली थी, लेकिन यह दुख की बात है कि कुल्लू के लिए कोई भी पोस्ट नहीं रखी गई. जिस कारण यहां के बेरोजगार युवाओं की रोजगार पाने की उम्मीद भी खत्म हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि बार-बार उनके चेताने के बाद भी जिला प्रशासन और सरकार जाग नहीं रही है तो ऐसे में अब जनता के साथ मिलकर ही सरकार को घेरा जाएगा ताकि सोई हुई सरकार जाग सके और घाटी में बंद पड़े विकास कार्यों को गति मिल सके.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर पुलिस को मिली कामयाबी, 2.14 ग्राम चिट्टा सहित आरोपी को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details