हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की बैठक में वन मंत्री पर बरसे सुंदर सिंह, कहा- इंडोर स्टेडियम को शिफ्ट करना गलत - सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक के दौरान सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. जानिए पूरी खबर.

Sundar Singh accuses Forest Minister in Congress meeting
कांग्रेस की बैठक में वन मंत्री पर बरसे सुंदर सिंह,

By

Published : Jan 11, 2020, 10:21 AM IST

कुल्लू: कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर जमकर बरसे. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पर बरसते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इंडोर स्टेडियम को शिफ्ट करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

बता दें कि जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में खेलने के लिए एक इंडोर स्टेडियम का बनना प्रस्तावित था और इस इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए बजट का भी प्रावधान किया गया था, लेकिन ऐन मौके पर स्टेडियम को कुल्लू कॉलेज में शिफ्ट कर किया गया. अब अगर क्योंकि आम जनता को अगर इंडोर स्टेडियम में सुविधाओं का लाभ लेना होगा तो उन्हें कुल्लू कॉलेज जाना होगा.

वीडियो रिपोर्ट

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि कुल्लू कॉलेज अपने तय समय पर बंद हो जाता है और वहां छात्रों की पढ़ाई भी इससे प्रभावित हो सकती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज कुल्लू ब्लॉक में पैसा विकास कार्य के लिए स्वीकृत हुआ पड़ा है, लेकिन उस पैसे को खर्च नहीं किया जा रहा है. प्रशासन भी सरकार के दबाव में काम कर रहा है, जिस कारण घाटी के कई विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं.

सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रदेश सरकार भेदभाव कर रही है जो गलत है. कुल्लू की जनता अगर चुप बैठी है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि जनता के विकास कार्यों को लंबित रखा जाए. अगर सरकार का यही रुख रहा तो जनता को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना होगा.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के साइड इफेक्ट: ट्रांसगिरि क्षेत्र में 72 घंटों से बिजली गुल, सैकडों गांव अंधेरे में डूबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details