धर्मशालाः 7 मार्च को कांगड़ा के शाहपुर में कांग्रेस परिवर्तन रैली का आयोजन करने जा रही है. कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू बुधवार को रैली स्थल पर पहुंचे. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की रैली में प्रदेश के हर कोने से जनता राहुल गांधी को सुनने आएगी और इसी रैली से लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी. कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी और कांग्रेस विचारधारा के लिए एकजुट है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं वो अपने गिरेबान में झांक कर जरूर देखें.
राहुल गांधी की रैली से पहले जायजा लेने पहुंचे पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, टिकट को लेकर कही ये बात - सुक्खू
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की रैली में प्रदेश के हर कोने से जनता राहुल गांधी को सुनने आएगी. कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू बुधवार को रैली स्थल पर पहुंचे.
वहीं, अपने पद से इस्तीफा देने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने संगठन को लेकर कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत है और मजबूत संगठन का लाभ प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को भी हो रहा है. वही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी.
लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा सीटों में उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस कमेटी और राहुल गांधी करते हैं. पार्टी का जो भी आदेश होता है, वो हमें मानना पड़ता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव कौन लड़ेगा, इसका फैसला राहुल गांधी करेंगे.