कुल्लू: जिला की सैंज घाटी में एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस के अंदर बच्चे को जन्म दिया है. सफल प्रसव के बाद महिला को नगवाई अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां पर जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी ने बताया कि सैंज घाटी के सुंदनगर गांव की रहने वाली कौशल्या देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने 108 पर कॉल कर सूचना दी. सूचना मिलते ही सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मौके की ओर रवाना हुई और महिला को लेकर कुल्लू अस्पताल के लिए वापस आने लगी, जब महिला को अस्पताल लाया जा रहा था तो उसी दौरान महिला की तबीयत खराब होने लगी.