हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चीनी राखी को बाय-बाय! कुल्लू में छात्र बना रहे स्वदेशी राखियां - self dependent

कुल्लू में नवचेतना संस्थान के प्रशिक्षु छात्र स्वदेशी राखियां तैयार कर रहे हैं. राखियां तैयार होने के बाद ढालपुर में इन राखियों का स्टॉल लगाया जाएगा. यहां के छात्र खेलों में भी मेडल हासिल कर शहर का नाम चमका चुके हैं.

handmade rakhi in kullu.
नवचेतना संस्थान

By

Published : Jul 24, 2020, 5:56 PM IST

कुल्लू:राखी का त्योहार करीब है ऐसे में जहां बाजार में रौनक आने लगी है. वहीं, नवचेतना संस्थान के प्रशिक्षु छात्र भी राखियां बनाने का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सरवरी स्थित नवचेतना संस्थान के प्रशिक्षु छात्र अपने घरों में बैठकर राखी तैयार कर रहे हैं. विशेष बच्चों की विधा को प्रोत्साहन मिल सके इसके लिए संस्थान भी प्रयास कर रहा है. स्वदेशी राखी तैयार कर इसे बाजार में रखा जाएगा. स्वदेशी राखी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के नारे को भी बल मिलेगा.

संस्थान के पदाधिकारी थर्वन प्रभु ने बताया संस्थान में विशेष बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है. वहीं, राखी के त्योहार में भी उन्हें राखी बनाने का कार्य दिया गया, ताकि वह आर्थिक रूप से भी सक्षम हो सकें. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी संस्थान के कई छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित खेलों में भाग लेकर नाम चमका चुके हैं. सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुके हैं. ऐसे में अब कुछ दिनों के बाद राखी का त्योहार आने वाला, तो यह छात्र राखी बनाने का काम बखूबी कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ढालपुर में लगाये जाएंगे स्टॉल

उनका कहना है कि ढालपुर में इन राखियों का स्टॉल लगाया जाएगा. लोगों को स्वदेशी राखी खरीदने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा, ताकि इन विशेष बच्चों की प्रतिभा को भी बल मिल सके. वहीं, संस्थान में इन्हें अन्य कार्य भी सिखाए जाते हैं, ताकि भविष्य में आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें. जानकारी के मुताबिक नव चेतना संस्थान में विशेष रूप से विशेष बच्चों को जहां पढ़ाई करवाई जाती है. वहीं , उन्हें सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का भी ज्ञान दिया जाता है.

ये भी पढ़ें :माता रुपासना मंदिर के पानी स्त्रोत से पानी की चोरी का आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details