हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बसों की कमी पर गुस्साए कुल्लू के स्कूली स्टूडेंट्स, DC ऑफिस के बाहर की जमकर नारेबाजी - students handed over memorandum to dc kullu

ढालपुर में मंगलवार सुबह स्कूली छात्र-छात्राओं ने बसों की कमी के चलते रोष प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स ने डीसी कुल्लू को बसों की समस्या को लेकर एक मांग पत्र सौंपा और जल्द लग घाटी समेत अन्य ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी को पूरा करने की मांग की है.

प्रदर्शन करते स्कूली छात्र-छात्राएं

By

Published : Jun 25, 2019, 3:04 PM IST

कुल्लू: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी की समस्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में बसें न होने के कारण स्कूली छात्रों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत पेश आ रही है. वहीं, इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

प्रदर्शन करते स्कूली छात्र-छात्राएं

बता दें कि ढालपुर में मंगलवार सुबह स्कूली छात्र-छात्राओं ने बसों की कमी के चलते रोष प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की बहुत कमी है. वहीं, बस चालक व परिचालक भी उन्हें बसों में ले जाने से मना कर रहे हैं. स्टूडेंट्स ने डीसी कुल्लू को बसों की समस्या को लेकर एक मांग पत्र सौंपा और जल्द से जल्द लग घाटी समेत अन्य ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी को पूरा करने की मांग की है.

डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपते स्कूली छात्र-छात्राएं

ये भी पढे़ं-HPSSC की लेटलतीफी से अभ्यर्थियों में रोष, रिजल्ट जल्द घोषित न करने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

स्कूली छात्रा ने बताया कि उन्होंने बसों की कमी की समस्या को डीसी कुल्लू के समक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि अभी डीसी ने उन्हें आश्वासन ही दिया है. छात्रा का कहना है कि आश्वासनों से समस्या का हल नहीं होगा बल्कि प्रशासन को जल्द से जल्द बसों का प्रबंध करना होगा.

वीडियो

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि बसों की समस्या को हल करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर के साथ मीटिंग की गई है. सभी एसडीएम और आरटीओ को इस समस्या से निपटने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी निजी बस संचालक अपने रूट पर बस नहीं चला रहा है तो ऐसे संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं-धर्मशाला कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों में लगी होड़, इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details