हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस में जगह न मिलने पर भड़के छात्र, नरोगी-भुंतर मार्ग पर किया चक्का जाम

जिला कुल्लू में स्कूल जा रहे छात्र एचआरटीस की बस में सीट नहीं मिलने के विरोध में नरोगी-भुंतर मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है. अन्य बसें लगाने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर की नारेबाजी.

By

Published : Jul 2, 2019, 1:02 PM IST

छात्रों ने किया चक्का जाम

कुल्लू: जिला कुल्लू में बसों में बच्चों को न बिठाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार शाम को जहां कॉलेज के छात्रों ने तीन घंटे तक एनएच जाम किया. वहीं, मंगलवार सुबह तेरहन-नरोगी सड़क पर जब स्कूल जाने वाले बच्चों को एचआरटीसी की बस में नहीं बिठाया गया तो उन्‍होंने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया.

छात्रों ने किया चक्का जाम

ये भी पढ़े: चौथी बार बस से उतारा तो धरने पर बैठ गई महिला, जाम खुलवाने के लिए पुलिस के छूटे पसीने

सड़क पर ही बैठकर बच्चे नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण क्षेत्रों में हालात यह है कि शिल्ली हार पंचायत के न्योगी, त्रैहन, डैशणी, मास और बरशोगी गांव के लोगों के लिए मात्र एक बस न्योगी भुंतर और कुल्लू आती है.

मामले की जानकारी पर आरएम कुल्लू ने फोन के माध्यम से बच्चों से बात कर नई बसें लगाने का आश्वासन दिया. आरएम के आश्वासन पर बच्चों ने अपना प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details