हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना अनुमति हो रहा था देवकार्य, पुलिस ने किया 5 हजार जुर्माना - नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

उझी में बिना अनुमति के देवकार्य करना भारी पड़ गया. कुल्लू पुलिस ने आयोजकों से 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि शादी व अन्य समारोह पर पुलिस के जवान व रुस्तम टीम के वालंटियर नजर रखे हुए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

kullu
फोटो

By

Published : May 27, 2021, 10:23 AM IST

कुल्लू:प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसके चलते किसी भी सामाजिक कार्यों पर प्रतिबंध लगा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू की उझी में बिना अनुमति के देवकार्य आयोजित करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर आयोजकों पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है. पुलिस ने आयोजकों को नियमों की अवहेलना न करने की चेतावनी दी है.

प्रशासन से नहीं ली थी अनुमति

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायसन के साथ लगते बेंची गांव में खेख राम नामक व्यक्ति के घर पर देवकार्य आयोजित किया जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. छानबीन में पता चला की इस कार्य के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं ली गई है. जिसके चलते कुल्लू पुलिस की टीम ने मौके पर ही आयोजकों को 5,000 का जुर्माना भी किया है.

पुलिस व रुस्तम वालंटियर रख रहे नजर

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि शादी व अन्य समारोह पर पुलिस के जवान व रुस्तम टीम के वालंटियर नजर रखे हुए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. इसके अलावा जिला में विभिन्न जगहों पर नाके भी लगाए गए हैं. जहां पर वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है. बिना कार्य के शहरों में आ रहे वाहन चालकों को वापस भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बिना कुछ खाए-पीए मरीजों की सेवा में डटी हैं नर्स, PPE किट में 8 घंटे बिताने के बाद ऐसी होती है हालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details