सीएम सुक्खू ने दी रेस्क्यू अभियान की जानकारी कुल्लू: मख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा लाहौल स्पीति के चंद्रताल में फंसे 250 से अधिक सैलानियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी और सीपीएस संजय अवस्थी 60 सैलानियों के पहले जत्थे के साथ लोसर गांव पहुंच गए हैं. आज शाम तक सभी सैलानियों को गांव पहुंचाया जाएगा. उसके बाद सड़क मार्ग के माध्यम से सभी सैलानियों को घाटी से बाहर निकाला जाएगा. सरकार लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है. सुक्खू ने कहा किन्नौर में भी कुछ लोग फंसे हुए हैं और वहां पर भी राहत कार्य चल रहा है.
कई पर्यटकों का बिना गाड़ी जाने से इनकार: ढालपुर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कई पर्यटक अपने वाहनों के साथ ही अपने घरों की ओर जाना चाहते हैं. ऐसे में वे सुरक्षित होटलों या फिर राहत शिविरों में रह रहे हैं. अब ऐसे सैलानियों से पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संपर्क साधा जाएगा और उनसे आग्रह किया जाएगा कि सड़क ठीक होने के बाद उनके वाहन वापस भेज दिया जाएगा. तब तक वे किसी और माध्यम से अपने घरों की ओर रवाना हो सकते हैं.
बाढ़ प्रभावितों की मदद करेगी सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा सैंज घाटी में लोगों को राहत प्रदान कर दी गई है. आने वाले दिनों में भी सरकार की ओर से उन्हें मदद दी जाएगी. इसके अलावा अब तीर्थन घाटी भी अधिकारियों की टीम रवाना कर दी गई है. वहां पर भी बाढ़ के कारण लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है. उसका पूरा प्रारूप तैयार किया जाएगा और वहां पर भी प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा मदद प्रदान की जाएगी.
कुल्लू जिले से 50 हजार सैलानी रवाना:जिला प्रशासन की टीम ने कुल्लू से 50,000 से अधिक सैलानियों को अपने-अपने घरों की ओर रवाना कर दिया है, लेकिन अभी भी जिला कुल्लू में 10,000 पर्यटक ऐसे हैं, जो अपनी मर्जी से यहां पर रहना चाहते हैं. कई पर्यटक अपने वाहनों के साथ ही वापस जाना चाहते हैं. ऐसे में अब पुलिस के अधिकारी इन सभी पर्यटकों के साथ संपर्क करेंगे.
सांगला से 118 लोगों का हुआ रेस्क्यू: वहीं, सीएम ने बताया कि उड़ानों की मदद से सांगला से करछम तक 118 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है. उन्होंने टीम के प्रयासों और इसमें शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा अमूल्य समर्थन की बदौलत हमारा बचाव अभियान अब पूरा हो गया है. सभी की सुरक्षा के लिए हम एक साथ मजबूती से खड़े हैं.
ये भी पढ़ें:Chandratal Rescue Operation: भारतीय वायु सेना ने चंद्रताल से 7 लोगों को किया रेस्क्यू, जल्द निकाले जाएंगे सभी पर्यटक: CM सुक्खू