कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में एग्जिट पोल के आने के बाद कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. कुल्लू विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुंदर ठाकुर ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. कुल्लू से कांग्रेस के उम्मीदवार सुंदर ठाकुर का कहना है कि, जो लहर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पहले नजर आ रही थी. वही लहर चुनाव के बाद भी है. ऐसे में गुरुवार को चुनाव के परिणाम के बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी. (himachal exit polls)
सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुछ एग्जिट पोल के नतीजे सिर्फ राजनीतिक आकाओं को खुश करने की मंशा से पेश किए गए हैं, जबकि धरातल पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. उनका कहना है कि एक्जिट पोल के लिए क्या मापदंड तय किए गए हैं ? इसके बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की जनता ने विकास के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया है. वहीं, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन का चुनाव में खूब उछला है.