हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली-लेह के लिए लग्जरी बस शुरू, इस किराए पर रात्रि ठहराव के साथ मिलेगा डिनर और नाश्ता - एचआरटीसी केलंग डिपो ने भी दिल्ली से लेह के लिये बस सेवा शुरू

इस बस में सफर करने वाले सैलानी अगस्त महीने में भी बर्फ के दीदार कर सकेंगे. मैदानों में झुलसती गर्मी के चलते सैलानी बर्फ के बीच अठखेलियां करने मनाली पहुंच रहे हैं. इससे पहले एचआरटीसी केलंग डिपो ने भी दिल्ली से लेह के लिये बस सेवा शुरू कर रखी है.

uxury bus service from manali to leh

By

Published : Jul 1, 2019, 1:43 PM IST

कुल्लूः मनाली से लेह के लिए लग्जरी बस सेवा हुई शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम सोमवार से मनाली लेह के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू करने जा रहा है. 2900 रुपये प्रति सवारी किराये में रात्रि ठहराव केलांग सहित डिनर और ब्रेकफास्ट भी करवाया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि निगम इस सेवा को 13 सितंबर तक जारी रखेगा. 476 किमी लंबे इस रूट में सैलानी बारालाचा, तांगलंगला और खरदुंगला दर्रों सहित यहां की शानदार वादियों व ग्लेशियरों का दीदार कर सकेंगे.

पर्यटन निगम का कहना है कि शुरुआती चरण में ही काफी सैलानी संपर्क कर रहे हैं. सितंबर के बाद ठंड और बर्फबारी के चलते इन इलाकों में सैलानियों की आवाजाही कम होने लगती है. इसीलिए इस सेवा को 13 सितंबर तक चलाया जाएगा.

गर्मी के मौसम के बाद अब मानसून दस्तक देने जा रही है, लेकिन 13050 फीट ऊंचाई पर रोहतांग दर्रे सहित साढ़े 15 हजार फीट ऊंचे बारालाचा दर्रे पर अभी भी 4 से 5 फीट बर्फ जमी है. यहां के स्नो प्वाइंट बर्फ से लकदक हैं.

इस बस में सफर करने वाले सैलानी अगस्त महीने में भी बर्फ के दीदार कर सकेंगे. मैदानों में झुलसती गर्मी के चलते सैलानी बर्फ के बीच अठखेलियां करने मनाली पहुंच रहे हैं. इससे पहले एचआरटीसी केलंग डिपो ने भी दिल्ली से लेह के लिये बस सेवा शुरू कर रखी है.

पर्यटन निगम मनाली के ट्रांसपोर्ट प्रभारी तेज सिंह राणा ने बताया कि 35 सीटर डीलक्स बस सेवा कल एक जुलाई से लेह के लिए रवाना हो रही है. उन्होंने बताया कि आज सोमवार सुबह 10 बजे बस लेह के लिये रवाना होगी.

रात को केलंग ठहराव के बाद बस अगली सुबह 6 बजे लेह के लिये निकलेगी. उन्होंने बताया कि पर्यटन निगम के मनाली सहित शिमला व दिल्ली कार्यालय सहित में बुकिंग कर सकते है. उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि वह आरामदायक सफर कर लेह जाने का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल पर्यटन निगम की इस बस सेवा का लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details